06 अभियुक्तों को लिया हिरासत में।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं।
उक्त निर्देशो के क्रम मे दिनांक 15.06.23 को पुलिस टीम द्वारा 112 सूचना मिली कि फर्सवाण होटल बस अड्डा ऋषिकेश के पास कुछ लोग आपस में शराब पीकर लडाई झगड़ा कर रहे हैं, मौके पर पहुँचकर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन दोनो ही पक्ष काफी अधिक उग्र हो गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दोनो पक्षों के 06 अभियुक्तों को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया ।
नाम-पता अभियुक्त:-
1- प्रताप सिहं पुत्र श्री शीतल सिहं उम्र 38 वर्ष निवासी प्रगति विहार थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून
2- दीपक जोशी पुत्र श्री धरमेश्वर जोशी उम्र 22 वर्ष निवासी सुजल लम्बगाँव टिहरी गढवाल हाल पता फर्सवाण होटल बस अड्डा ऋषिकेश
3- पदम सिहं बिष्ट पुत्र श्री यशपाल सिहं बिष्ट उम्र 52 वर्ष निवासी नारायण बगड चमोली
4- अमित पुत्र श्री स्व0 मोहन सिहं उम्र 26 वर्ष निवासी नटराज होटल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून
5- निखिल नेगी पुत्र श्री नरेन्द्र सिहं नेगी उम्र 25 वर्ष निवासी देवी रोड़ कोटद्वार जनपद पौड़ी गढवाल हाल पता नटराज होटल थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून
6- शुभम राणा पुत्र श्री सुरेन्द्र सिहं राणा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम तोली नीलकण्ठ थाना लक्ष्णझूला जनपद पौड़ी गढवाल ।
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 विनोद कुमार
2-हे0का0 411 कुलवीर सिहं
3- का0 616 तेजपाल
4- कानि0 683 रोहिता वर्मा
5-का0 1391 सोविन्द्र कुमार
6- कानि0 1703 अमित राणा के
7-रि0का0 265 निर्मल सिहं