10 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब व 32 कैन बीयर के साथ 03 अभियुक्तों को अलग – अलग थाना क्षेत्र से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर सम्पूर्ण जनपद में नशा तस्करों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है अभियान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।
01: थाना सेलाकुई:-
थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त दीपक कुमार कोे 97 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 32 कैन बियर के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के विरूद्व आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपने 02 अन्य साथियों सूरज व सोनू के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब की तस्करी करने की बात बतायी गई, प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। अभियुक्त पूर्व में भी आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जेल जा चुका है।
नाम पता अभियुक्त :-
1-दीपक कुमार पुत्र हर ज्ञान सिंह निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना सिवारा कल जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी यूनिवर्सिटी के पास राजा रोड सेलाकुई देहरादून उम्र 42 वर्ष
वांछित अभियुक्त :-
1-सूरज पुत्र दीपक कुमार, निवासी ग्राम इस्माइलपुर थाना शिवाराकला जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी राजा रोड इफकाई यूनिवर्सिटी के पास सेलाकुई देहरादून।
2-सोनू निवासी अटैक फॉर्म खेरी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून
बरामद माल
1- अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग- 33 बोतल
2- देशी शराब -14 बोतल
3- अंग्रेजी शराब 8 पीएम – 23 बोतल
4- अंग्रेजी शराब मैकडावल्स- 23 बोतल
5- अंग्रेजी शराब ब्लेंडर प्राइड – 8 अद्दे
6- 32 केन बियर ट्यूबर्ग
अपराधिक इतिहास अभियुक्त दीपक
1- मुकदमा अपराध संख्या-89/23, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना सेलाकुई
2- मुकदमा अपराध संख्या- 176/23, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना सेलाकुई
3- मुकदमा अपराध संख्या-61/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना सेलाकुई
4- मुकदमा अपराध संख्या-62/24, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना सेलाकुई
02: कोतवाली नगर:-
कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चुख्खुवाला/टैगोर विला से अवैध देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 55 पव्वे अवैध देसी शराब व एक ई-रिक्शा बरामद की गई। अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
शावेज अंसारी पुत्र इरशाद अहमद निवासी म0न0- 23, नई बस्ती, चन्दर मार्ग डालनवाला, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
बरामदगी:-
1- एक ई रिक्शा: यू0के0- 07- ई0आर0-2966 ब्लू कलर।
2- 55 पव्वे अवैध देसी शराब।
03: कोतवाली विकासनगर:-
दिनांक: 24-04-2024 को थाना विकासनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बाईपास रोड खेडा मन्दिर विकासनगर से 01 अभियुक्त को 51 पव्वे देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
विनय पुत्र अजब लाल निवासी- विकासनगर, देहरादून
बरामदगी:-
51 पव्वे अवैध देसी शराब