Homeअपराधजनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में तड़के सुबह से ही चला...

जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में तड़के सुबह से ही चला दून पुलिस का सत्यापन अभियान

1700 से अधिक बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों का पुलिस ने किया सत्यापन

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 168 मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में किया चालान, 16 लाख 80 हज़ार रुपये का किया जुर्माना

60 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने लाकर पूछताछ/ सत्यापन की करी कार्यवाही

नियमो का उल्लंघन करने पर 107 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर ₹ 26750/- का वसूला जुर्माना

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों के सत्यापन हेतु नियमित रूप से सत्यापन अभियान चलाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 11/05/2025 की तड़के सुबह से ही जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में पुलिस द्वारा क्षेत्र में निवासरत बाहरी व्यक्तियों/ किराएदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान 1700 से अधिक बाहरी व्यक्तियों/ किरायेदारों व घरेलू नौकरों/ मजदूरों का सत्यापन किया गया तथा किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 168 मकान मालिकों का 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर 16 लाख 80 हज़ार रूपये का जुर्माना किया गया तथा 60 संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर पूछताछ की गई, सही पाए जाने पर थाने से छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त नियमो का उल्लंघन करने पर 107 व्यक्तियों के 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर ₹ 26750/- का जुर्माना वसूला गया।

कार्यवाही का विवरण

1- कुल किए गए सत्यापन : 1705
2- 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किये चालान : 168
3- 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किया जुर्माना 16 लाख 80 हज़ार रुपये
4- 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किये चालान – 107
5- 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत किया जुर्माना – 26750 /- रुपये
6- पूछताछ हेतु थाने पर लाए गए संदिग्ध व्यक्ति – 60

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments