दून स्कॉलर्स ने गर्व के साथ अपने पहले अंतर-विद्यालय प्रतियोगिता, युवा संसद का आयोजन किया, जिसका विषय था “वन नेशन, वन इलेक्शन”। इस आयोजन में डी.पी.एस. दून, तुला इंटरनेशनल स्कूल, ब्रिस्टल पब्लिक स्कूल, दून लॉरेल्स और सेंट कबीर जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों ने प्रतिभाग किया, साथ ही मेजबान स्कूल, दून स्कॉलर्स भी शामिल रहा।
इस संसद सत्र की अध्यक्षता ऑल इंडिया रेडियो की जानी-मानी आर.जे. अनुष्का श्रीवास्तव ने की, जिन्होंने चर्चाओं को बड़ी कुशलता से संचालित किया।
बच्चों ने इस संसद में बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं यानी संसद के सदस्य बनकर बहस की और इस विषय के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की।
प्रतियोगिता में दो प्रमुख पुरस्कार दिए गए: सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि दिया गया आयुष राणा ऐज़ सचिन पायलट को और मानद उल्लेख पुरस्कार मिला वैभव पचनंदा ऐज़ नरेंद्र मोदी। निर्णायक मंडल में डायरेक्टर कंचन नेगी, प्रिंसिपल डॉ. स्वाति भारद्वाज, एचआर मैनेजर रागिनी नेगी और नंदिनी नेगी जैसी प्रतिष्ठित हस्तियाँ शामिल थीं।
यह आयोजन युवा विद्वानों में राजनीतिक जागरूकता और बहस के कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था।