Homeअपराधसार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना शराबियों पर पड़ रहा भारी, बन रहे...

सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाना शराबियों पर पड़ रहा भारी, बन रहे पुलिस बस की सवारी

सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

विगत 01 सप्ताह में रायपुर क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 227 व्यक्तियों को दून पुलिस द्वारा लाया गया थाने

सभी के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई करते हुए वसूला 75,150/- रुपये का जुर्माना, दी सख्त हिदायत

दून पुलिस का अभियान लगातार जारी

थाना रायपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

अभियान के तहत विगत 01 सप्ताह में रायपुर पुलिस द्वारा रायपुर क्षेत्रांतर्गत अलग- अलग स्थानों में सार्वजनिक स्थानों पर सडक किनारे खुले में अथवा गाड़ियों में शराब पीने व पिलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्व चैकिंग अभियान चलाकर कुल 227 व्यक्तियो को थाने पर लाया गया, जिनसे पूछताछ के पश्चात उन्हें भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर सभी 227 व्यक्तियों के पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई एवं कुल 75,150/- रू0 का जुर्माना वसूला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments