आज वार्ड 78 के पार्षद रमेश कुमार मंगू ने पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा और छेत्रवासियों के साथ ऑगलभट्टा छेत्र में भारी जलभराव को लेकर जिलाधिकारी के व्यस्तता के चलते एडीएम शालनी सिंह को ज्ञापन सौंपा।
पूर्व विधायक राजकुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर की हालत बदहाल है, सड़कों में पानी से भरे गड्ढे है, लोग चोटिल हो रहे है, नगर निगम को बरसात से पूर्व ही सारी व्यवस्थाओं को सही करना चाहिए था, ताकि शहर में जलभराव कम होता।
पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि हर जगह भारी जलभराव से जनता परेशान है, क्लेमेंट टाउन, राजपुर, नवादा से भी लोग ज्ञापन देने आये हैं, हमनें बरसात पूर्व भी प्रशासन को अवगत कराया था, समय पर व्यवस्थाएं पूर्ण हो जाती तो शहर यू जलमग्न नही होता।
पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि इस बस्ती में हर बार बरसात में लोगों के घरों में पानी घुस जाता है, जिससे हर बार भारी नुकसान का सामना छेत्रवासियों को करना पड़ता है, यहाँ जलभराव का मुख्य कारण बस्ती के अंदर एक पुराने नाले का है, जिसके ओवर फ्लो होने से हर बार घरों में पानी घुसता है, कई बार हम प्रशासन से नाले को बस्ती से बाहर कराने को लेकर प्राथना पत्र दिया, विधायक महोदय को भी अवगत कराया, उन्होंने 2017 में वादा किया था कि जल्द ही नाले को बस्ती से बाहर कर दिया जाएगा, पर अभी तक कुछ भी कार्य नही हुआ, अब धीरे धीरे पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है, इस बार अभी तक सबसे ज्यादा पानी लोआगे इसी प्रकार पानी का वेग बढ़ता रहा तो सामान के साथ जान का भी खतरा ऑगलभट्टा छेत्र मन बस्ती वासियों को होगा ।
ज्ञापन देने वालो में मानवेन्द्र बिष्ट, सिद्धार्थ वर्मा, शिक्षा देवी, उर्मिला देवी, सुनीता बिष्ट,बिंद्रा प्रसाद, अरुण,विमल, गणेश थापा, राजकुमार, मन सिंह, पारेश्वर, माधवी दत्त, रामदीन, हरि राम सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित है।