Homeउत्तराखंड4/5 गोर्खा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) के पूर्व सैनिकों ने मनाया बांगला देश...

4/5 गोर्खा राइफल्स (फ्रंटियर फोर्स) के पूर्व सैनिकों ने मनाया बांगला देश डे

4/5 गोरखा राइफल्स (फ्रंटियर फाॅर्स) के पूर्व सेनिको ने (बांग्लादेश डे) गोर्खाली सुधार सभा गढ़ी केंट में धूमधाम से मनाया !

बांग्ला देश डे (बेटल आनर डे) उन शहीदों की याद में मनाया जाता हे जिन्होंने बांग्ला देश की आजादी में भारतीय सेना के पराक्रम,शौर्य गाथा पूरी दुनियां लोहा मनवाते हुए शहीद हुए ! इसअवसर पर 1971 भारत-पाक युद्ध शहीदों को शर्धांजलि दी गई पल्टन ने यह लड़ाई कलौरा,ऐटग्राम,गाज़ीपुर तथा सिलहट में लड़ी ! ज्यादातर हमले खुकरी से लड़ी गयी ! लांस नायक दिल बहादुर छेत्री ने अकेले ही आठ पाकिस्तानियों को काट डाला और उनको महाबीर चक्र से अलंकृत किया गया! भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार हेलिबोर्न ऑपरेशन शिल्हट छेत्र में किया गया जिससे शिल्हट में 6000 पाकिस्तानी को आत्मसमर्पण करना पड़ा ! पल्टन की बहादुरी युद्ध कौसल को देखते हुए कमान अधिकारी ले.कर्नल ऐ बी हरोलिकार को महाबीर चक्र और पल्टन को युद्ध सम्मान सिलहट ,थियेटर सम्मान पूर्व पाकिस्तान 1971 से अलंकृत किया गया ! वीरता पदक -महाबीर चक्र 2, बीर चक्र – 2, सेना मैडल -1.

इस अवसर पर कैप्टन वाई बी थापा ने सभी परिवारों का स्वागत किया तथा पल्टन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला ,कैप्टन आर एस थापा जी ने पल्टन का इतिहास से सबको अवगत कराया |

इस अवसर पर 4/5 गोर्खा राइफल्स के पूर्व सैनिक एव उनके परिवारजन उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments