उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ एवं ऋषिकेश ट्रैवल कमांडर सुमो एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रूप से आज बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का मोटरयान टैक्स मे छह माह के लिए टैक्स मे छूट दिए जाने को लेकर आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर अग्रवाल ने दोनों ही संगठनों को सरकार द्वारा जारी शासन आदेश की प्रति भी भेंट की ।
अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना महामारी के दौरान पर्यटन पर आधारित परिवहन व्यवसाय संचालित न होने से प्रभावित परिवहन व्यवसायियों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न होने के फलस्वरुप सरकार द्वारा मोटरयान टैक्स में विधिवत छूट दी गई है।
अग्रवाल ने कहा है कि सभी प्रकार के सार्वजनिक सेवायानो तथा स्टेज कैरिज बस, कांट्रैक्ट कैरिज बस, कांट्रैक्ट कैरिज टैक्सी, कांट्रैक्ट कैरिज मैक्सी, कांट्रैक्ट कैरिज ऑटो रिक्शा, कांट्रैक्ट कैरिज विक्रम परमिट, छूट प्राप्त ई-रिक्शा तथा स्कूल बसों को 6 माह के लिए मोटरयान टैक्स में भुगतान में छूट प्रदान की गई है ।
उन्होंने कहा है कि सभी यात्री वाहनों में सरकार द्वारा यह छूट दे दी गई है जिससे परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए हजारों लोगों को राहत मिलेगी । अग्रवाल ने कहा है कि हाईकोर्ट के निर्णय के बाद अब निश्चित संख्या में सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार चार धाम यात्रा प्रारंभ हो गई है इससे भी परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों को आर्थिक लाभ अवश्य होगा। अग्रवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए तमाम लोगों की समस्या के समाधान के लिए जो निर्णय लिया है वह स्वागत योग्य है ।
इस अवसर पर ऋषिकेश ट्रैवल कमांडर सुमो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने लंबे समय से परिवहन से जुड़े हुए लोगों की समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखा और मुख्यमंत्री ने उसका निराकरण भी किया ।
उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा परिवहन से जुड़े हुए लोगों की समस्या के समाधान के लिए प्रयास किए । उन्होंने कहा है कि छह माह की टैक्स में छुट के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने प्रयास किया और परिणाम स्वरूप सरकार ने परिवहन व्यवसाय से जुड़े हुए तमाम लोगों की मांग को स्वीकार किया।
इस अवसर पर ऋषिकेश ट्रैवल कमांडर सुमो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी, सचिव राधेश्याम व्यास, प्रभु प्रकाश सेमवाल, कलीराम, विनोद जोशी, मुरली राम, उत्तम सिंह राणा, आनंद सिंह राणा, आलोक कुमार, नरेश चमोली, सतीश कुमार, राजपाल, संजय पांडे, उत्तराखंड बस ऑपरेटर महासंघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी, कुंवर सिंह नेगी, भोपाल सिंह नेगी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे ।
टैक्स मे छूट दिए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया
