चकराता विधानसभा के अष्टि ग्राम पंचायत में डाबरा व ताँगड़ी बस्ती में प्रीतम सिंह विधायक चकराता अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड द्वारा विधायक निधि से सड़क निर्माण करवाया जिसका कार्य पूर्ण होने पर आज क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक का धन्यवाद किया और सड़क निर्माण पूर्ण होने पर ख़ुशी ज़ाहिर करी।इस दौरान प्रदीप सिंह तोमर पूर्व महासचिव छात्रसंघ ने २०२२ के विधान सभा चुनाव में क्षेत्र के लोगों से एकतरफ़ा कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करी और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने का दावा किया। पूर्व प्रधान रूप राम तोमर ने कांग्रेस के द्वारा कराए गये कार्यों को याद दिलाया अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रणवीर सिंह भगत राम पूर्व प्रधान सबल सिंह तोमर नरेंद्र तोमर शूरवीर तोमर भगत तोमर रूपसिंह तोमर पूर्व प्रधान संदीप तोमर अमन तोमर नरेन्द्र सिंह दूल्हा सिंह गुलाब सिंह हंसराम भोलाराम किशियादास मुन्ना दास सरदार सिंह बलवीर सिंह सहित क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।