10.4 C
Dehradun
Sunday, December 22, 2024


Homeअपराधपहले की स्कूटी चोरी, फिर की मोबाइल लूट, फिर....

पहले की स्कूटी चोरी, फिर की मोबाइल लूट, फिर….





*एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर स्ट्रीट क्राइम की घटना का दून पुलिस ने किया त्वरित अनावरण*

*मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त चढा दून पुलिस के हत्थे।*

*अभियुक्त कोे लूटे गये मोबाइल व घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार।*

*अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त स्कूटी को नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से किया गया था चोरी।*

*अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी, जो पूर्व में भी चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं में जा चुका है जेल*

*कोतवाली डालनवाला*

दिनांक 31-01-2024 को वादी धनवीर सिंह चौहान पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह चौहान निवासी- 18 बखरेली बनाल पोस्ट पुपेली, थाना- बड़कोट, उत्तरकाशी हाल पता- बलवन्त सिंह धनाई, अपर राजीव नगर, नेहरू कालोनी, जनपद देहरादून द्वारा थाना डालनवाला पर दिनांक 30/01/2024 की रात्रि में बलबीर रोड से अज्ञात स्कूटी चालक द्वारा उनके हाथ से सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को झपट्टा मारकर लूटकर ले जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 25/2024 धारा- 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

घटना के त्वरित अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम का गठन कर टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 01/02/2024 को हिमानी गैस गोदाम के पास से मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त अनमोल को लूटे गये सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन व व घटना में प्रयुक्त स्कूटी सं0-यू0पी-44-एक्यू-8567 एक्टिवा 5जी के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदा स्कूटी के बारे में जानकारी करने पर अभियुक्त द्वारा उक्त स्कूटी को जोगीवाला क्षेत्र से चोरी किया जाना ज्ञात हुआ, जिसके सम्बन्ध में थाना नेहरू कालोनी पर पूर्व में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी।

अभियुक्त अनमोल शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व में लूट, चोरी व अन्य अभियोगांे में भी जेल जा चुका है। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 के समक्ष पेश किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*

अनमोल नन्द राजोग पुत्र नवीन नन्द राजोग निवासी- म0नं0- 207 सैक्टर-8बी, बौराड़ी, थाना- नई टिहरी, जनपद- टिहरी गढ़वाल, उम्र 27 वर्ष

*बरामदगी:-*

1- एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी रंग नीला
2- स्कूटी सं0- यू0पी-44-एक्यू-8567 एक्टिवा 5जी रंग सफेद

*आपराधिक इतिहास:-*

01- मु0अ0सं0: 26/21 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
02- मु0अ0सं0: 83/22 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
03- मु0अ0सं0: 54/22 धारा: 392, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
04- मु0अ0सं0: 38/24 धारा: 379, 411 भादवि, थाना नेहरू कालोनी, देहरादून
05- मु0अ0सं0: 25/24 धारा: 392, 411 भादवि थाना डालनवाला, देहरादून

*पुलिस टीम:-*

1- उ0नि0 ना0पु0 राकेश पुण्डीर, चौकी प्रभारी आराघर,
2- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह,
3- का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी,
4- हे0का0 किरन (एसओजी देहरादून) टैक्निकल टीम





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments