देहरादून। शिक्षक दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय भारतीय सर्वेक्षण विभाग, हाथीबडकला मंे प्राचार्य, स्टाफ और छात्र संभागीय 35वें राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2024- 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार शामिल हुए और इस अवसर पर शिक्षक दिवस के मौके पर उन्होंने स्कूल परिसर में पौधारोपण किया और पौधों का संरक्षण कराये जाने के संकल्प को दोहराया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लगातार ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए और इससे छात्रों में एक अलग उत्साह उत्पन्न होता है व उन्होंने शामिल हुए प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा है कि गरीब परिवार में जन्मे डॉक्टर राधाकृष्णन ने शिक्षक के रूप में अपनी सेवा की शुरूआत करते हुए मैसूर विश्वविद्यालय एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं को अपनी सेवा दी थी।
उन्होंने कहा कि वह एक दर्शन शास्त्री, भारतीय संस्कृति के संवाहक और आस्थावान हिन्दू विचारक थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन द्वारा 1923 में प्रकाशित पुस्तक भारतीय दर्शन शास्त्र को विश्व में सर्वश्रेष्ठ साहित्य की ख्याति मिली थी।
उन्होंने कहा कि आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र पर दिया गया उनका भाषण आजादी की मुहिम को तेज करने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस मौके पर स्कूल प्राचार्य, छात्र छात्राओं के साथ ही डीएवी पीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप कोहली आदि भी शामिल रहे।