Homeउत्तराखंडपूर्व विधायक राजकुमार ने महाप्रबंधक जल संस्थान को भेजा ज्ञापन l

पूर्व विधायक राजकुमार ने महाप्रबंधक जल संस्थान को भेजा ज्ञापन l

गंदे पानी की समस्या का जल्द हो निदान l

गंदे पानी की लगातार बढ़ती समस्या को लेकर अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार ने महाप्रबंधक जल संस्थान को भेजा ज्ञापन और जल्द समस्या के निदान की कारी मांग अन्यथा करेंगे प्रदर्शन l

ज्ञापन में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि गंदे पानी की समस्या बढ़ने से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है । फालतू लाइन, आराघर बलवीर रोड , संजय कालोनी, राजेश रावत कॉलोनी, पुरण बस्ती भाग – 2, मिशन स्कूल नाला,पलटन बाजार, मच्छी बाजार, ईसी रोड, आर्य नगर, डी.एल रोड, न्यू रोड, चन्दर नगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड गुरुद्वारे के आप पास की गलियां , इनामुल्लाह बिल्डिंग व तहसील के आसपास के क्षेत्रों में लागों के घरों में गंदा पानी आ रहा है जिस कारण जनता बहुत ही परेशानी मे है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ती जा रही है । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि

स्मार्ट सिटी कार्य से हुई खुदाई के कारण नाली – नाले व सीवेज के पाइप टूट चुकी है जिसकी वजह से पानी सीवेज के साथ मिलकर लोगों के घरों में गंदा पानी भर रहा है l इन समस्याओं को लेकर कई बार क्षेत्रीय जनता ने शिकायत भी की है परंतु आज तक ना ही जल संस्थान और ना ही अन्य किसी विभाग ने इसपर कार्यवाही की है । जिस कारण अब क्षेत्रवासियों को समस्याओं से जूझना पड़ रहा है और उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों में पेयजल की समस्याएं दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और पानी की किल्लत के कारण क्षेत्रीय जनता को पेयजल के अभाव मे रहना पढ़ रहा है l पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पानी के सभी रुके हुए टेंडरो को जल्द शुरू किया जाए और जनहित मे जल्द से जल्द टूटे हुए पाइपों व नाली – नालों को ठीक किया जाए और सभी क्षेत्रों से गंदा पानी साफ किया जाए और समस्या को जल्द से जल्द ठीक कर जनता को राहत पहुंचाने का कार्य करे अन्यथा हमे जनहित में जनता के धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments