मातृभूमि परिवार द्वारा सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल बाहर निकलने के अवसर पर सहासधारा रोड देहरादून स्थित साइट पर मजदूरों के बीच फल वितरण किया गया
इस अवसर पर मातृभूमि परिवार के संरक्षक सुनील अग्रवाल ने कहा कि मजदूर इस देश की नींव है मजदूरों पर आंच आती है तो पूरा देश हिलता है टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी को लेकर उन्हें शासन वा प्रशासन का धन्यवाद किया
मातृभूमि परिवार के अध्यक्ष हितेश कुमार सिंह ने कहा की *मजदूर बहुत मजबूत है* 41 दिन सुरंग में फसने पर भी जिस प्रकार उन्होंने धैर्य दिखाया उससे हमें सीख मिलती है कि विपत्ति कितनी भी कठिन हो हमें उसका सामना करना चाहिए ,, उन्होंने सभीको बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत खुशी का यादगार पल है जिसको देश कभी भूलना नहीं चाहेगा,, उन्होंने कहा आज भारत हर तरफ से सक्षम है और पूरा देश कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहा है
कार्यक्रम में मातृभूमि परिवार की उपाध्यक्ष पूजा चौहान , डॉ शैलेंद्र कौशिक, अचार्य वर्षा माटा ,मधु, सोनू राठी, रिंकू, गुरुचरण वा आनेक मजदूर उपस्थित रहे,,