रिद्धि सिद्धि के स्वामी हैं भगवान श्री गणेश – सूर्यकांत धस्माना
देहरादून: गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज पश्चिम पाटेलनगर के गुरु रोड में महिला कल्याण समिति के तत्वाधान में भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई और तत्पश्चात भगवान गणेश जी की प्रतिमा को विधिवत पूजन करवा कर स्थापित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सपत्नीक कार्यक्रम में भाग ले कर मूर्ति स्थापित की। उन्होंने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म के प्रथम पूजनीय भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के स्वामी है और सनातन धर्म में कोई भी शुभ कार्य भगवान के प्रथम पूजन से ही शुभारंभ किया जाता है ।उन्होंने कहा कि श्रावण मास के बाद गणेश चतुर्थी से त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है और गणपति जी को मनाने के बाद हम अपने पितरों की पूजा पितृ पक्ष में करेंगे और उसके बाद मां भगवती का नव दुर्गा रूप में स्वागत करेंगे और नवरात्र का पूजन करने के पश्चात विजय दशमी का पर्व मनाएंगे और फिर दिपावली मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम भारतवंशी बहुत भाग्यशाली हैं कि हमको पूरे वर्ष त्योहार मनाने को मिलते हैं जो हमारी सबसे बड़ी ताकत है। धस्माना ने कहा कि पहले महाराष्ट्र में प्रचलित गणेश उत्सव आज भारत के हर प्रांत हर शहर में धूम धाम से मनाया जाता है। धस्माना ने कहा कि वे इस अवसर पर भगवान श्री गणेश से उत्तराखंड राज्य की जनता व देश की जनता की कुशलता व देश के विकास और उन्नति की प्रार्थना करते हैं ।