देहरादून । प्राचीन मंदिर गौतम कुंड चंद्रबनी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गंगा उदार सेवा समिति द्वारा गंगा दशहरा पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर श्री गंगा उद्धार सेवा समिति के अध्यक्ष महंत हेमराज महाराज ने सभी श्रद्धालुओं एवं दूर-दूर से आए हुए भक्तों को बताया कि मान्यता है कि सृष्टि के निर्माता वर्मा जी के कमंडल से राजा भगीरथ द्वारा देवी मां गंगा का धरती पर अवतार हुआ इस दिवस को गंगा दशहरा के नाम से जाना जाता है पृथ्वी पर अवतार से पहले गंगा नदी स्वर्ग का हिस्सा बनी । गंगा दशहरा के दिन भक्त देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा में डुबकी लगाते हैं इस दिन दान पुण्य उपहास एवं भजन तथा मां गंगा की आरती का आयोजन किया जाता है । उन्होंने बताया कि हर साल जेठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मां गंगा की पूजा अर्चना की जाती है इस तिथि को गंगा दशहरा को गंगा अवतार भी कहा जाता है उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म में गंगा को मां का दर्जा दिया गया है गंगा जल बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है किसी भी शुभ कार्य और पूजा अनुष्ठान में गंगा जल का प्रयोग जरूर किया जाता है इस अवसर पर दूर-दूर से आए हुए भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने गौतम कुंड में मां गंगा में डुबकी लगाई और कीर्तन मंडली परा ऋषिराज ने सभी भक्तों को मां गंगा के भजनों में मंत्रमुग्ध कर दिया सभी आए हुए श्रद्धालु मां गंगा के भजनों में झूम उठे उसके बाद मां गंगा की आरती संपन्न हुई तथा आरती में सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा उसके पश्चात मां गंगा दशहरा पर्व पर सभी भक्तों ने लंगर चखा इस अवसर पर श्री गंगा अवतार सेवा समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों में मुख्य रूप से पार्षद सुखबीर सिंह बुटोला वरीश चन्द्र, माधुरी नेगी , सुखपाल चौहान , अजय सीकरी , संजीव कुमार विनय थापा पूजा आदि क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।