गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्वावधान में बच्चों की कीर्तन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में गौरव सिंह प्रथम, गुरदीप सिंह एवं गुरलीन कौर द्वितीय एवं प्रभलीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि जूनियर ग्रुप में अवलीन कौर प्रथम, लक्ष्य पंत द्वितीय एवं अवनीत कौर तीसरे स्थान पर रही l
जज की भूमिका भाई प्रीतम सिंह, भाई प्रदीप सिंह एवं बीबी निवास कौर ने निभाई l विजेतायों को मोमंटो, प्रमाण पत्र, गिफ्ट आदि दे कर सम्मानित किया गया l मंच संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया l
इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, मनजीत सिंह कोषाध्यक्ष, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, देविंदर सिंह भसीन एवं समाजसेवी कमलप्रीत कौर आदि उपस्थित थे l