27.2 C
Dehradun
Tuesday, October 22, 2024
Homeउत्तराखंडगौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने की OROP की 6 अगस्त ऐतिहासिक रैली...

गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने की OROP की 6 अगस्त ऐतिहासिक रैली पर समीक्षा बैठक

शिमला बाई पास रोड भंडारी फार्म बडो़वाला, देहरादून में गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड ने कोर कमेटी, सभी सहयोगी संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें एसोसिएशन के देहरादून में 23 जुलाई तिरंगा यात्रा से लेकर 6 अगस्त रामलीला मैदान में हुए एक भव्य ऐतिहासिक रैली में हजारों गौरव सैनानियों के आवागमन का आय व्यय का पूरा विवरण दिया गया। जिसमें पूर्ण रुप से पारदर्शिता का ध्यान रखा गया एसोसिएशन के सचिव गिरीश जोशी ने बताया कि गौरव सैनानी एसोसिएशन के आहवान पर देहरादून, पूरे गढ़वाल मंडल व कुमाऊं मंडल से रामलीला मैदान दिल्ली गये हजारों गौरव सैनानियों का बहुत बड़ा अपार सहयोग रहा और दिल्ली के रामलीला मैदान में उत्तराखंड का एक बड़ा जनसैलाब उमड़ पड़ा जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं आज गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड अपने उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में एक अलग पहचान बना चुका है पूर्व सैनिक आये दिन संगठन में जुड़ रहे हैं।अभी आने वाले 15 अगस्त को हम देहरादून के हर क्षेत्र में 10 से अधिक क्षेत्रों में ध्वजारोहण करके तिरंगा यात्रा रैली निकालेंगे। और घर घर पर तिरंगा लगवायेंगे। आगे ओ आर ओ पी आंदोलन के तहत जल्द ही देश के रेवाड़ी में पूरे देश के पूर्व सैनिकों की एक विशाल रैली होने वाली है और जल्द ही देहरादून में भी एक विशाल ओ आर ओ पी रैली हो सकती है। पूर्व सैनिक अपने आंदोलन में बहुत आगे निकल चुके हैं सरकार को पूर्व सैनिकों से जल्दी बातचीत करनी होगी नहीं तो यह आंदोलन देशव्यापी रूप लेने वाला है। हमारे देश के सारे न्यूज टी वी चैनलों को अभी तक पूर्व सैनिकों के इतने बड़े आंदोलन की खबर नहीं है हो सकता है अखवार में पढ़कर पता लग जाय। चैनल भेदभाव करना बंद करें गौरव सैनानी एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा ने बताया उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय में कुछ अहम बातों पर बातचीत के लिए 3 महीने पहले गौरव सैनानियों का एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने का एक प्रार्थना पत्र दिया था पर आज तक सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया ये प्रदेश के पूर्व सैनिकों व वीर नारियों का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है। और जिस प्रदेश में पूर्व सैनिकों को अपनी ही सब एरिया कैंटीन में अपने हकों पर बोलने में 50 से अधिक पर झूठा मुकदमा दर्ज हो इससे दुःख की बात क्या हो सकती है आज क्या जो सैनिक शहीद हुए उन्हें आप सिर्फ याद करें जो पूर्व सैनिक देश की सरहदों पर विकट परिस्थितियों में सेवा देकर आये उन्हें मिलने का समय ही नहीं दिया जा रहा फिर कैसे कहते हैं सैनिकों वीर नारियों के हितों की सरकार है।आज पूर्व सैनिक व वीर नारियां पिछले 6 महीने से सड़कों पर अपने आत्मसम्मान व संवैधानिक अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे है पर कोई भी मंत्री हो या नेता इस बात पर संज्ञान नहीं ले रहे पता नहीं चुनाव के समय ही पूर्व सैनिकों क्यों याद आती है। बड़ा दुर्भाग्य है आज प्रदेश का जहां पूर्व सैनिकों का अपमान हो रहा है पर पूर्व सैनिक भी पीछे नहीं हटेंगे आने वाले समय में पूरे उत्तराखंड में अपना संगठन को विस्तार करके एक विशाल संख्याबल तैयार करेंगे। आज के समीक्षा बैठक कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनवर रौथाण,दिनेश नैथानी,राजेश नाथ,सुख बहादुर गुरुंग,परवल सिंह राणा, अनिल पैन्यूली, महिपाल पुंडीर,उत्तम गुंसाईं,कुलदेव सिंह नेगी,दरवान सिंह, दुर्गा सिह कनयाल, जयकृत सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, गौतम रमोला,कमल गुरुंग, सत्यप्रकाश डबराल,विजय भट्ट,खुशाल परिहार,श्रीचंद सिंह, बिरेंद्र कंडारी, राजेंद्र कंडारी, विक्रम कंडारी,पूरण सिंह, गोपाल सिंह, जगमोहन सिंह, लक्ष्मण सिंह चौधरी विक्रम, इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments