Homeउत्तराखंडअनन्त चतुर्दर्शी महापर्व पर श्री जी की भव्य शोभयात्रा -जैन समाज देहरादून

अनन्त चतुर्दर्शी महापर्व पर श्री जी की भव्य शोभयात्रा -जैन समाज देहरादून

 

आज जैन धर्म के बारहवे तीर्थंकर श्री वासुपूज्य भगवान का मोक्ष कल्याणक पर्व अनंत चतुर्दशी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। आज प्रातः पूज्य क्षुल्लकरत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के पावन सानिध्य मे श्री जी का अभिषेक एव शांतिधारा की गयी। इसके पश्चात भगवान् को 12 किलो का निर्वाण लड्डू एवं 1-1 किलो के लड्डू चढ़ाये गये।
इसके बाद श्री दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन से भगवान की भव्य शोभायात्रा निकली गयी। शोभा यात्रा मे विशेष रूप से आये मेरठ के प्रसिद्ध शहनाई वादन, नकुर का सुप्रसिद्ध ढोल-ताशा, मीरापुर का प्रसिद्ध आरजू बैंड द्वारा बहुत सुन्दर भक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी श्रद्धालुगण एव बाजार मे देखने वाले लोगो का खूब मन मोहा। जैन समाज के सभी लोग महिला पुरुष बच्चे शोभा यात्रा मे पूरे आनंद के साथ झूमते गाते रहे। श्री जी के रथ हेतु ख्वासी एवं सारथी बनने का सौभाग्य श्री अमन जैन (ठाकुर ज्वेलर्स) को एवं कुबेर बनने का सौभाग्य श्री अर्जुन जैन (न्यू आर्ट प्रेस) को प्राप्त हुआ। माँ जिनवाणी को रथ पर लेकर बैठने का सौभाग्य श्री पवन जैन (रेस्ट कैंप), एवं कुबेर बनने का सौभाग्य श्री देव जैन प्रिया जैन (रेस्ट कैंप) को मिला। यात्रा के पश्चात श्री जी की शांतिधारा एवं आरती करने का सौभाग्य सौरभ सागर सेवा समिति को मिला।
पूज्य महाराज जी ने कहा कि जैन धर्म मे दसलक्षण पर्व का विशेष महत्व है।
आज कार्यक्रम मे जैन समाज के अध्यक्ष श्री विनोद जैन, महामंत्री श्री राजेश जैन, जैन भवन के प्रधान श्री सुनील जैन, मंत्री श्री संदीप जैन, उत्सव समिति संयोजक श्री आशीष जैन, अर्जुन जैन,मधुसचिन जैन, अमित जैन, अजित जैन, सुधीर जैन, वर्णी विधालय के प्रधान सतीश जैन, प्रबंधक श्री संजय जैन, महावीर पाठशाला के प्रधान विनय जैन, प्रबंधक श्रीमती ममलेश जैन, मनोहर लाल औषधालय के प्रधान संजय जैन , मंत्री पंकज जैन, भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश चंद जैन, सुखमाल चंद जैन,अंकुर जैन, सचिन जैन, दीपक जैन, आयुष जैन, अरिहंत जैन, श्रीमती बीना जैन, पूर्णिमा जैन, सुनैना जैन, जुली जैन, मोनिका जैन, पूनम जैन, संगीता जैन, सरिता जैन, रानो जैन,सुप्रिया जैन, अंजलि जैन, कविता जैन, आदि बड़ी संख्या मे लोग सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments