कोरोना जैसी महामारी में हर अस्पताल भरा हुआ, मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, कुछ कोविड के मरीज जो होम आइसोलेशन में है उन्हें लॉकडाउन होने के कारण भोजन उपलब्ध होने में दिक्कत हो रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए कई संस्थाएं मदद को आगे आ रही है, इसी क्रम में ग्रेनी डेन रिजॉर्ट रोजाना 200 मरीजों को जो होम आइसोलेशन में है व उन्हें भोजन बनाने में दिक्कत हो रही है यह संस्था उन्हें अपनी तरफ से निशुल्क दोपहर व रात्रि का भोजन उपलब्ध करा रही है। संस्था के हरजीत सिंह, शितिज चड्डा, गुरमीत सिंह व रमिंडर कौर द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है,
उत्तराखंड न्यूज अपडेट की टीम द्वारा पूछे जाने पर उनके द्वारा कहा गया कि हमारा मकसद है कि इस महामारी में कोई भी व्यक्ति भूक से परेशान न हो इसीलिए हमने इस अभियान की शुरुआत की, साथ ही यह भी कहा कि ईश्वर हमें शक्ति दे कि हम ओर जोर शोर से अभियान को चला सकें, संस्था के इस अभियान को लोग सराह रहे है साथ ही धीरे धीरे इस अभियान से जुड़ भी रहें है।