दे.दून : लोकनिर्माण में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से सेवायोजित किए जाने को लेकर आउटसोर्स वाहन चालक,ऑपरेटर, हेल्पर,विद्युत,यांत्रिक संयुक्त कर्मचारी संघ लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड का एक प्रतिनिधि मंडल अरविंद सिंह जयाड़ा व महामंत्री वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रताप नगर से विधायक विक्रम सिंह नेगी से मिला और उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा ।
दूसरा मांग पत्र आउटसोर्सिंग मेट/बेलदार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष जयेंद्र सिंह एवम महामंत्री सुबोधकांत के नेतृत्व में सौंपा । उन्होंने कहा कि सैकड़ों कर्मचारी विभिन्न जनपदीय कार्यालयों में आउटसोर्स एजेंसीज के माध्यम से कार्यरत है जिनको ठेकेदार के माध्यम से समय पर पूर्ण वेतन भुगतान नहीं किया जाता है तथा अन्य लाभ भविष्य निधि स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल रही है । जिससे कर्मचारियों में काफी रोष व्यक्त है । उन्होंने कहा कि आउटसोर्स कर्मचारियों को संविदा पर उपनल/हैंड रसीद के माध्यम से विभाग में समायोजित किया जाए । विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है जिससे राज्य के युवाओं का अहित हो रहा है और उनका शारारिक एवम मानसिक रूप से उत्पीड़न हो रहा है । सरकार की नाक के नीचे ये भ्रष्टाचार पनप रहा है और नेता अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं ।इन्हे तत्काल इसी वेतन पर उपनल के माध्यम से सेवाए ली जाएराज्य निर्माण की मूलभावना जिसमें युवाओं को रोजगार मिले आज राज्य निर्माण के बाद प्रदेश का युवा खुद को ठगा महसूस कर रहा है । युवाओं के उत्थान को सरकार को अलग से नीति निर्धारित करनी होगी तथा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाने चाहिए जिसके लिए कांग्रेस सरकार पर दबाव बनाएगी और उनके हकों की लड़ाई को लड़ने का कार्य करती रहेगी ।
इस अवसर पर तेजपाल,भूपेंद्र बिष्ट,प्रमोद रावत,उपेंद्र सिंह पंवार, नीरज जोशी,अनुज नेगी,गोबिंद मेहर,गोबिंद राणा, बीर सिंह,राजेंद्र सिंह तेजपाल शाह,भूपेंद्र नाथ, सोहन सिंह,हरीश कुमार,प्रदीप सिंह,सुनील चौहान,रविंद्र सिंह,घनश्याम आदि उपस्थित थे ।