Homeउत्तराखंडश्री पंचायती मन्दिर गांधी रोड़ देहरादून में हरेला महोत्सव मनाया

श्री पंचायती मन्दिर गांधी रोड़ देहरादून में हरेला महोत्सव मनाया

देहरादून। प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा द्वारा श्री पंचायती मन्दिर गांधी रोड़ देहरादून में हरेला महोत्सव मनाया गया, जिसमें कार्यक्रम की आयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने हरियाली की पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना परिवार के संस्थापक पुरुषोत्तम भट्ट ने कहा कि हरेला हमारी परम्परा, हमारी संस्कृति की प्रतीक है मॉ नंदा देवी के मायके से जुड़ी हमारी परम्पराओं को इससे जोड़कर देखा जाता है उत्तराखण्ड़ में हमारी बेटीयों को मायके से खुशहाली के रुप में हरियाली भेजने की परम्परा है, शिव-पार्वती के रुप में भी ये परम्परा विद्धमान रही है। उन्होने कहा कि राज्य की जनता को हरेला महसोत्सव व घी संक्राद की शुभकामनाए देते हुए कहा कि हमें अपने राज्य की इस प्राकृतिक व सास्कृतिक विरासत को अपने आने पीढी के लिये भी सहज के रखना है, इस प्रकृतिक व सास्कृतिक विविधता के सम्वर्धन व सुवर्धन के लिये भी प्रयास करना है।
कार्यक्रम की आयोजक आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने सभी को हरेला की शुभकामना देते हुए बताया हमें अपने राज्य की इस प्राकृतिक व सास्कृतिक विरासत को अपने आने पीढी के लिये भी सहज के रखना है, इस प्रकृतिक व सास्कृतिक विविधता के सम्वर्धन व सुवर्धन के लिये भी प्रयास करना है। उन्होने कहा कि आज घी संक्राद भी है मैं राज्य के सब लोगों को हरेला महसोत्सव व घी संक्राद की शुभकामनाए दी।
पं0 शशि बल्लभ शास्त्री द्वारा हरियाली की पूजा अर्चना सम्पन्न कराई व भोले बाबा का भजन अपनी मधुर वाणी से प्रस्तुत किया तथा झंगोरे की खीर व मंडुवे की पकौड़ी के प्रसाद के रुप में वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव पुष्पा पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रकला नेगी, पार्षद मीना बिष्ट, रेखा डिंगरा, संगीता, रश्मि, सय्यद शोभी, राधा, शिवानी थपलियाल, सुशीला, गायत्री चौहान, बीना सोनी, सरदार डी पी सिंह, सुनील कुमार बांगा, राजेंद्र सिंह घई ,राहुल कुमार ,मनोज कुमार ,नरेश कुमार ,अजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments