13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडहिम ज्योति स्कूल और वेनटेज हाल स्कूल ने फुटबॉल फाइनल में बनाई...

हिम ज्योति स्कूल और वेनटेज हाल स्कूल ने फुटबॉल फाइनल में बनाई जगह





पदक तालिका में पतंजलि गुरुकुलम शीर्ष पर, बलूनी स्कूल और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज के बीच बराबर की टक्कर

 

देहरादून, ओलम्पिक तर्ज पर देहरादून में पहली बार स्कूली स्तर पर आयोजित की जा रही एसएफए चैम्पियनशिप – उत्तराखंड 2022 के आठवें दिन भी मैडल्स के लिये खिलाड़ियों के बीच जोर अजमाईश देखने को मिली। हरिद्वार स्थित पतांजलि गुरुकुलम 30 स्वर्ण, 33 रजत और 20 कांस्य पदक के साथ मैडल टैली में शीर्ष पर कायम है जबकि दूसरे स्थान पर काबिज सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल ने अब तक 24 स्वर्ण और रजत पदक तथा 22 कांस्य पदक अर्जित किये हैं। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज 24 स्वर्ण, 20 रजत और 12 कांस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।

 

इसी बीच गुरुवार को परेड ग्राउंड मल्टी पर्सस हाल में अंडर 17 कबड्डी मुकाबलों में केन्द्रीय विद्यालय आईआईपी ने द्रोण पब्लिक स्कूल पर 55-47 से जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश पाया। एक अन्य मैच में एनकेबी पब्लिक स्कूल ने स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 54-8 से पटखनी दी।

 

लड़कियों के फुटबाल मुकाबलों में अंडर 18 में हिम ज्योति स्कूल ने राजा राम मोहन राय स्कूल से 7-0 से हराकर फाईनल में जगह बनाई। उनका फाईनल मुकाबला अब वेनटेज हाल स्कूल के साथ शुक्रवार को होगा।

 

बैडमिंटन मुकाबलों में अंडर 13 श्रेणी में कैंब्रियन हॉल स्कूल के हितेश बिष्ट ने ख्रिस्त ज्योति एकेडमी के अर्चित रावत को एक रोचक मुकाबले में 21-19 से हराया जबकि एक अन्य मुकाबले में केंद्रीय विद्यालय आईआईपी के रिशांत पुरोहित ने दून इंटरनेशनल स्कूल के ध्रुव कांत को 21-18 से हराया।

 

परेड ग्राउंड में ही आयोजित जूडो में लड़कियों के अंडर 14 में 36 किलो वर्ग में सैपियंस स्कूल की आयुषि रावत ने पेस्ल वीड स्कूल की अक्षिता को हराया जबकि 40 किलो वर्ग में श्रीराम सेंटिनियल स्कूल की तनिष्का पाल ने खुशी नारंग को हरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सैपियंस स्कूल की कृतिका राय ने पेस्ल वीड स्कूल की अवंतिका सिंह को हराकर 44 किलो वर्ग का स्वर्ण पदक जीता।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments