दे.दून : प्रदेश सरकार की रोजगार को लेकर न कोई नीति है न ही नीयत ।
चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय प्रवक्ता एवम कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है । भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य हासिए पर है । प्रदेश सरकार द्वारा राज्य निर्माण की मूल भावना रोजगार की अनदेखी की गई । प्रदेश के विभागों में रिक्त पड़े पदों पर कोई नियुक्ति नही की गई । 108 जीवन दायनी सेवा जिससे पहाड़ के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा था सरकार द्वारा अपने आकाओं को खुश करने के लिए इसमें सेवा कर रहे राज्य के युवाओं को रोजगार से वंचित होना पड़ा । आज संविदा कर्मियों की उपेक्षा की जा रही है । उनको समय पर वेतन न मिलना एवम अन्य सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है । स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी आशा कार्यकतियों को पिछले तीन माह से वेतन न मिलना एवम तीस दिन कार्य करवाकर बीस दिन का वेतन देना उत्पीड़न करना है जो कि कोरोनाकाल में अग्रिम पंक्ति में अपनी सेवाए दे रही हैं ।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की भाजपा सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है एवम युवाओं के भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है । जिसका कांग्रेस मुखर होकर विरोध करेगी । रोजगार को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा निकाली जाएगी ।