महानगर देहरादून के अन्तर्गत वार्ड 17 में मलाई मंदिर से लेकर गुरुनानक स्कूल के मोड़ तक नवनिर्माण सड़क का उदघाटन किया गया। नवनिर्माण सड़क का उद्घाटन पार्षद अर्जुन सोनकर जी के नेतृत्व में किया गया एवं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राजकुमार , पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा मौजूद रहें।
पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि क्षेत्रवासियों की जो समस्याएं है, उन्हें भी शीघ्र दूर करने का प्रयास करेंगे। राजकुमार ने कहा कि कंाग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है, और जनसरोकार के कार्य करती है।
इस मौके पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि खराब सडके होने के कारण बरसात में लोगो को परेशानियों का सामना करना पडता है, क्षेत्र की समस्या का निष्पादन करना ही एक जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता है।
इस मौके पर युवा कॉंग्रेस प्रदेश मीडिया समन्वयक अमनदीप सिंह बतरा, वार्ड अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल , वार्ड उपाध्यक्ष राजेन्द्र मंगाये , पूर्व नगर महामंत्री रवि शर्मा , पूर्व मंत्री नीरज नेगी , महेश , शासी गोसाईं , महेश कुमार , भरत उपाध्याय , रिकी सोनकर , राज कपूर , अमन , हरश सोनकर , राजेन्द्र सोनकर , केतन सोनकर , काशी सोनकर , अर्जुन नेगी अन्य वार्ड के लोग मौजूद रहे ।