Homeउत्तराखंडगैस पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम चिंताजनक - जोशी

गैस पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम चिंताजनक – जोशी

दे.दून : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश जोशी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल में टैक्स व गैस के दाम में पचास रुपए की बढ़ोतरी पर चिंता व्यक्त की।उन्होंने कहा कि इससे महंगाई और बढ़ेगी ।उन्होंने कहा कि जहां लगातार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में पेट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ाकर सरकार ने अपनी मनसा जाहिर कर दी।उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार जन विरोधी फैसले ले रही है जिससे आम जन त्रस्त है।महंगाई चरम पर है।खाद्यपदार्थों के दाम में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही है लेकिन सरकार आम जन के हितों की उपेक्षा कर रही। सरकार महंगाई को लेकर गंभीर नहीं इसलिए दाम बेतहाशा बढ़ रहे।उसे आम जन की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि महंगाई एवं केंद्र व प्रदेश सरकार के जन विरोधी निर्णयों को लेकर कांग्रेस राज्यव्यापी आंदोलन करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments