13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडपूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा धरना स्थल एकता...

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा धरना स्थल एकता विहार में अनिश्चिकालीन सत्याग्रह शुरू





*पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड बेरोजगार संघ द्वारा धरना स्थल एकता विहार में अनिश्चिकालीन सत्याग्रह शुरू कर दिया गया है। बेरोजगारों ने पूरी तैयारी कर ली है । धरनास्थल पर टेंट लगा दिया गया है । उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने शासन-प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । शासन-प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों एवं बेरोजगार युवाओं के लिए अलग-अलग कानून लागू किए जा रहे हैं। कल जहाँ प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं को शांतिपूर्ण सत्यग्रह शुरू करने के लिए गांधी पार्क में सैकड़ों पुलिसकर्मी खड़े कर दिए और युवाओं को वहां बैठने तक नहीं दिया गया वहीं आज कुछ राजनीतिक दलों के लोग वहां धरना प्रदर्शन कर रहे थे। युवाओं की जायज मांगों को सरकार लगातार अनसुना कर रही है । उत्तराखंड बेरोजगार संघ लगातार प्रदेश के युवाओं के बेहतर एवं सुरक्षित भविष्य के लिए पारदर्शी परीक्षा तंत्र विकसित करने एवं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग एवं उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई तमाम भर्ती परीक्षाएं, जिनमें भर्ष्टाचार के मामले सामने आए उन सभी की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार द्वारा तानाशाही रवैया अपनाकर हजारों बेरोजगारों की आवाज को नहीं दबाया जा सकता | हम कल भी अपनी मांगों को लेकर अडिग थे, आज भी अडिग हैं और जब तक सरकार सीबीआई जांच की शिफारिश नहीं कर देती तब तक अडिग रहेंगे और आंदोलन जारी रहेगा। धरना स्थल के लिए उचित स्थान न मिलने तक एकता विहार में सत्यग्रह जारी रहेगा। साथ ही साथ समय-समय पर शहर में प्रदर्शन किया जाएगा। एकता विहार में बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह, सुशील कैंतुरा, सचिन खन्ना, मुकेश, अनिल, रमेश चौहान, हरिओम भट्ट, नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, लुशुन टोडरिया, संदीप चौहान, कृष्णा प्रसाद , अमन चौहान, हिमांशु ,नरेश राणा,जशपाल चौहानआदि युवा उपस्थित थे।*





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments