चीन में मैच के हीरो गोल दागने वाले उत्तराखंड के सोवेन्द्र सिंह
चीन में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में दून के सोवेंद्र सिंह के गोल की बदौलत भारत ने मलेशिया को ब्लाइंड फुटबॉल में मात दी है।
सोवेंद्र भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते जा रहे हैं और अब चौथे एशियन पैरा गेम्स में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखे हुए हैं। यों तो उन्हें टीम में ” द वाल” के नाम से जाना जाता है पर अब उनसे गोल भी देखने को मिल रहे हैं।सोवेंद्र देहरादून के राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान में ही अपनी ट्रेनिंग लगातार करते रहते हैं।छोटे कद के होते हुए भी विश्व की अच्छी अच्छी टीमों के लिए भी खतरा बनकर खड़े रहते हैं। भारत की टीम में उत्तराखंड से 4 खिलाड़ी और सहायक कोच और गोल गाइड के रूप में नरेश सिंह नयाल भी शामिल हैं। सहायक कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया किअभी भारत को अपने तीन लीग मैच और भी खेलने हैं। पहला मैच चीन से हार गए थे।