उत्तराखंड कांग्रेस निरंतर किसान आंदोलन में अपनी सक्रियता न केवल बनाये हुए है बल्कि पूरी तरह से हर अवसर पर पार्टी इसे सर्र्वजनिक रूप से प्रदर्शित भी कर रही है। चाहे वो प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का दो बार दिल्ली टीकरी बॉर्डर व दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर दल बल के साथ पहुंच कर अपना समर्थन व्यक्त करना हो या राज्य में किसान कानूनों के खिलाफ दो बार राजभवन कूच व लगातार प्रदर्शनों का दौर हो या 20 फरवरी को जिला मुख्यालय पर हुए व 22 फरवरी को ब्लॉक मुख्यालयों पर आयोजित होने वाली पदयात्राएं हों । अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 25 फरवरी के उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन से पूर्व रविवार को देहरादून में भारतीय किसान यूनियन के मौहबेवाला स्थित दफ्तर पहुंच कर किसान नेताओं से मिल कर कांग्रेस का पूर्ण समर्थन व सहयोग का एक बार फिर भरोसा दिलाया । प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह , उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, उपाध्यक्ष आयरेन्द्र शर्मा, प्रदेश सचिव सीताराम नौटियाल , महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा , पार्षद राजेश परमार ,पार्षद हरि प्रसाद भट्ट, पार्षद रमेश कुमार मंगू आज प्रातः मौहबेवाला स्थित भारतीय किसान यूनियन के दफ्तर में प्रदेश प्रभारी उषा तोमर व अन्य किसान नेताओं से मिले । प्रीतम सिंह ने किसान नेताओं से कहा कि कांग्रेस राष्ट्रीय स्तर पर व राज्य स्तर पर किसानों के आंदोलन का पूरा सहयोग व समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी शुरू से ही किसान विरोधी तीनों कानूनों के खिलाफ लड़ रहे हैं व उनके निर्देश पे पूरी पार्टी देश भर में किसानों के पक्ष में आंदोलन कर रही है व जब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे कांग्रेस उनका पूरा साथ देगी।