आज प्रधानमंत्री ज़न औषधि केंद्र गणेश मंदिर देहरादून में ज़न औषधि दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 60 लोगों का शुगर जांच और
ब्लड प्रेशर जांच की गयी जिसमें डॉ आनंद यादव और डॉ आशीष जैन द्वारा सभी मरीजों की जांच की गयी और सभी को ज़न औषधि की दवाइयां के बारे मे बताया गया कि भारतीय ज़न औषधि परियोजना के बारे मे सरकार आम लोगों को सस्ती दवाइयां पूरे भारत मे सभी औषधि केंद्रों पर उपलब्ध हैं और 7 मार्च को ज़न औषधि दिवस पर देश के प्रधानमंत्री जी सभी ज़न औषधि को संबोधित करेंगे