16.3 C
Dehradun
Saturday, December 21, 2024


Homeउत्तराखंडअंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।





शिगली हिल इंटरनेशनल अकैडमी देहरादून में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 20 अप्रैल 2024 को अंतर विद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देहरादून क्षेत्र के हिम ज्योति विद्यालय ,सनराइज अकैडमी, ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल , गुरु नानक अकैडमी ,दून इंटरनेशनल रिवरसाइड , पुरुकुल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी और सेवेन ओक स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया।
” चिंतन प्रवाह ” भाग तीन के अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को ” Strong Dictatorship is better than weak Democracy ” विषय के अंतर्गत अपने अपने विचार प्रकट करने थे।

वाद विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों में श्रीमती अंजलि गुरुंग , श्रीमती संगीता सहाय आनंद और श्री मान जितेंद्र कुमार शामिल थे।

प्रतियोगिता के समापन के उपरांत सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार संयुक्त रूप से दून इंटरनेशनल स्कूल की सोहम भट्टाचार्यजी और पुरुकुल यूथ डेवलपमेंट सोसाइटी की साक्षी नेगी को प्रदान किया गया। जबकि प्रथम उप विजेता ट्रॉफी का पुरस्कार शिगली हिल की शनायला कर को एवं द्वितीय उपविजेता का पुरस्कार सनराइज एकेडमी की वंशिका चौहान को प्रदान किया गया ।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय द्वारा तीनों सम्मानित निर्णायक मंडल के सदस्यों का आभार प्रकट कर मोमेंटोस प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती ममता सिंह , एकेडमिक हेड श्रीमती कुसुम डंडोंना , प्रधानाध्यापिका श्रीमती अंजना कपूर , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्रीमान चंदन राय , हैड मिस्ट्रेस श्रीमती मीना राजन सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे I इस अवसर पर विद्यालय द्वारा भोजन का विशेष प्रबंध किया गया था।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments