दून योगपीठ देहरादून द्वारा 9 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विगत वर्षों की भांति हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जायेगा, दून योग पीठ के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने बताया, श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर, श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास के साथ साथ दून योग पीठ के हाथीबड़कला केंद्र और गढ़ी कैंट केंद्र में तीन दिवसीय विशेष योग घ्यान और साधना शिविर के आयोजन 19 जून 21 जून तक किए जायेंगे, योग दिवस की पूर्व संध्या पर टपकेश्वर महादेव मंदिर के महन्त कृष्णा गिरी जी महाराज और पुजारी दिगंबर भरत गिरी जी महाराज के कर कमलों से पूज्य महन्त माया गिरी योग सदन टपकेश्वर महादेव में योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे योग शिक्षकों, साधकों, छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा, योग से संबंधित प्रतियोगिताओं के साथ साथ अन्य कई कार्यक्रम होंगे।