Homeउत्तराखंडबनारस घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हारमोनियम वादक धर्मनाथ मिश्र व तबलावादक...

बनारस घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त हारमोनियम वादक धर्मनाथ मिश्र व तबलावादक पंडित मिथलेश झा को किया सम्मानित

उत्तराखंड में संगीत साधकों के लिए किए जाएंगे भव्य आयोजन-सूर्यकांत धस्माना
बनारस घराने के दो मूर्धन्य कलाकार पंडित धर्मनाथ मिश्र जी एवं पं मिथिलेश कुमार झा का आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने दोनों कलाकारों का अपने निजी आवास पधारने पर शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। पंडित धर्मनाथ मिश्र व पंडित मिथलेश झा देहरादून के विरासत में अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हुए हैं। उनके साथ उत्तराखंड के युवा गायक पंडित हिमांशु दरमोड़ा भी श्री धस्माना के घर पहुंचे।
पंडित धर्मनाथ ने राजन साजन मिश्र,गिरिजा देवी ,किशन महाराज भीमसेन जोशी ,सिद्धेश्वरी देवी,पं जसराज,जैसे न जाने कितने दिग्गजों के साथ हारमोनियम बजा कर संगत किया। हिंदुस्तान एवं विश्व भर के सभी संगीत सम्मेलनों में उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से शास्त्रीय संगीत प्रेमियों का दिल जीता है।
तबला वादक मिथलेश झा ने उस्ताद अमजद अली अली खान,उस्ताद शाहिद परवेज़,राशिद ख़ान,परवीन सुल्तान,अश्वनी भिड़े,रोनू मजूमदार,राजेश चौरसिया जैसे अनेक उच्च कोटि के कलाकारों के साथ तबला संगत कर विश्व भर में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई। श्री धस्माना के आवास पर शास्त्रीय संगीत ,गायन ,वादन ,संगीत बैठकें, संगीत घरानों व युवा पीढ़ी में शास्त्रीय संगीत के प्रति रुचि पर खूब गप शप हुई । इस अवसर पर श्री धस्माना के प्रस्ताव पर यह सहमति बनी की शीघ्र ही सांस्कृतिक संस्था कलाश्रय के तत्वाधान में देहरादून में शास्त्रीय संगीत की बैठकें व महफ़िल आयोजित की जाएंगी। उक्त जानकारी प्रेस से साझा करते हुए धस्माना ने बताया कि शास्त्रीय संगीत व सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए समर्पित संस्था कलाश्रय के माध्यम से वे आने वाले दिनों में देहरादून व उत्तराखंड के अन्य प्रमुख शहरों में शास्त्रीय संगीत के समारोह आयोजित करवा कर युवा वर्ग में संगीत व कला को प्रचारित करने की योजना बना रहे हैं क्योंकि संगीत व कला लोगों को आपस में जोड़ने का काम करती है। इस अवसर पर डॉक्टर प्रियंका धस्माना व श्री हिमांशु दरमोड़ा ने भी चर्चा में भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments