Homeउत्तराखंडजिनवाणी जागृति मंच ने धार्मिक अंताक्षरी का किया आयोजन

जिनवाणी जागृति मंच ने धार्मिक अंताक्षरी का किया आयोजन

देहरादून 08 सितंबर । दिगंबर जैन धर्म के दस लक्षण पर्व में “9 वा धर्म उत्तम आकिंचन धर्म के रूप में मनाया जाता है। आज सभी जैन मंदिरों में प्रातः जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक शांति धारा की गई।उत्तम अंकीचन धर्म पर प्रवचन में क्षुल्लक समर्पण सागर महाराज ने बताया की *उत्तम आकिंचन धर्म*

*पर्युषण पर्व का 9 वा धर्म उत्तम आकिंचन धर्म जो यही सिखाता है जिस प्रकार पहाड़ की चोटी पर पहुंचने के लिए हमें भार रहित हल्का होना जरूरी होता है उसी प्रकार सिद्धालय की पवित्र ऊंचाइयां पाने के लिए हमें अकिंचन, एकदम खाली होना आवश्यक है। यह आत्मा,संकल्प, विकल्प रूप कर्तव्य भावों से संसार सागर में डूबती रहती है।

परिग्रह का परित्याग कर परिणामों को आत्मकेंद्रित करना ही अकिंचन धर्म की भावधारा है।

दस लक्षण महापर्व के अवसर पर समाज द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी श्रंखला में आज जिनवाणी जागृति मंच द्वारा धर्मिक अंताक्षरी का आयोजन जैन भवन गांधी रोड पर किया गया जिसमें 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चो ने एवं 20 वर्ष से अधिक उम्र के 3 पुरुष एवं 13 महिलाओं ने प्रतिभाग किया 4 टीम बनी जिसमे टीम वीर,टीम अतिवीर, टीम सन्मति,टीम महावीर मुख्य विशेषता रही कि अंताक्षरी भजन से ही सम्बंधित रही इसमे पूजा, आरती, श्लोक अथवा पाठ का सम्मलित नही किया गया “जिनवाणी जाग्रति मंच” से मुख्य रूप से सुप्रिया जैन,ज्योति जैन,मोनिका जैन,पूर्णिमा जैन,मंजू जैन,सुनैना जैन,मोनिका जैन,ज्योति जैन,विदुषी जैन ,शिवि जैन,सिया जैन,नीप्र, नित्या, परी,आदी जैन ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर देहरादून जैन समाज के महामंत्री राजेश जैन,सुख्माल चंद जैन, भारतीय जैन मिलन के नरेश चंद जैन, सुरेश चंद जैन क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर संजय जैन डॉक्टर संजीव जैन, जैन भवन के अध्यक्ष सुनील जैन मंत्री संदीप जैन, उत्सव समिति के मुख्य संयोजक आशीष जैन, अर्जुन जैन, अमित जैन अजीत जैन,अंकुर जैन,अमित जैन,गोपाल सिंघल जैन,बीना जैन आदि उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments