Homeउत्तराखंडभगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली

भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली

भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभा यात्रा कोविड19 प्रोटोकॉल में निकाली गई राम मंदिर दीपलोक कालोनी में
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मेयर सुनील उनियाल गामा व विधायक हरबंस कपूर रहे मुख्य यजमान,अशोक वर्मा , लालचंद शर्मा व अनिल वर्मा भी रहे उपस्थित।
मुख्य पुजारी श्री सत्पति जी ने कराई मुख्य पूजा अर्चना व श्री प्रमोद कुमार गुप्ता श्रीमती संगीता गुप्ता ने किया अथितियों का स्वागत।
भगवान जगन्नाथ जी की यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सनातनी हिंदुओं के चार धामों में से प्रथम धाम पुरी में भगवान जगन्नाथ जी अपनी बहन सुभद्रा व अपने बड़े भाई बलराम जी के साथ विराजमान हैं। एक बार माता सुभद्रा ने भगवान जगन्नाथ जी से नगर घूमने की इच्छा व्यक्त की तब भगवान जगन्नाथ व उनके भाई बलराम ने माता सुभद्रा को रथ में बैठा कर पूरी नगर की परिक्रमा करवाई और तभी से भगवान की रथ यात्रा विधि विधान व पूजा अर्चना से आयोजित होती है। श्री धस्माना ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि देवभूमि की राजधानी देहरादून में भी हर वर्ष यह यात्रा विधि विधान से रामन्दिर से निकलती है। उन्होंने कहा कि आज जब हम कोरोना काल में यह यात्रा निकाल रहे हैं ऐसे शुभ अवसर पर हम सब भगवान श्री जगन्नाथ जी माता सुभद्रा जी व भगवान बलराम जी के चरणों में प्राथना करते हैं कि पूरे देश व दुनिया को कोविड19 से छुटकारा मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments