श्री ईष्ट देव सेवा ट्रस्ट के तत्वधान में दिव्य श्रीमद् देवी भागवत कथा के विराम दिवस पर यज्ञ हवन एवं पूजन के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने मां का आशीर्वाद ग्रहण किया आचार्य राजदीप भट्ट जी ने मां भगवती का विधि विधान के साथ पूजन संपन्न कराया देव डोली शाम 6:00 बजे देवप्रयाग के लिए रवाना हुई रवानगी से पहले ढोल दमाऊ के साथ मां भगवती का मंडाना लगाया गया जहां पर सभी शक्तियां एकत्रित होकर अपना आशीर्वाद दे गई सभी भक्तों ने मां का आशीर्वाद पाकर जयकारों के साथ मां को अग्रिम पडाव के लिए प्रस्थान कराया इस अवसर पर समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के भक्तजन उपस्थित रहे एवं मातृशक्ति कीर्तन मंडलियों का विशेष सहयोग इस अवसर पर देखने को मिला देव डोली 9जून गंगा दशहरा के पावन पर्व पर शुभ मुहूर्त पर भगवान नागराजा के नेजा निशाना के सहित स्नान करेगी तत्पश्चात देव डोली शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे शीला सारणेश्वर मंदिर रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड के सिद्ध पीठों के पुजारी एवं मठ मंदिरों के महंतों का साथ-साथ समस्त धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं का सम्मान करेगी शाम को 5:00 बजे सिद्ध पीठ मां धारी देवी मंदिर में भी पुजारी जनों का सम्मान समारोह किया जाएग एवं रात्रि विराम ऋषिकेश में होगा इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य में कारी मंच के समस्त पदाधिकारी जन उपस्थित रहे