13.5 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडश्रद्धा पूर्वक मनाई गई माघ महीने की संग्राद व 40 मुक्तेऔ का...

श्रद्धा पूर्वक मनाई गई माघ महीने की संग्राद व 40 मुक्तेऔ का शहीदी दिवस





गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार देहरादून के तत्वावधान में माघ महीने की संग्राद व 40 मुक्तेऔ का शहीदी दिवस कथा -कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया l

 

प्रात: नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह जी ने आसा दी वार का शब्द ” परमेश्वर दीता बणा, दुख रोग का डेरा भणा ” का गायन किया एवं गुप्त प्रेमी द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गये ,हैड ग्रंथी ज्ञानी शमशेर सिंह जी ने महीने की कथा करते हुए कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी समझाते हैँ कि माघ के महीने में हम सभी को गुरमुखो का संग करके अपने जीवन में निर्मिता लानी चाहिए, प्रभु का नाम खुद जपे औरौ को जपने की शिक्षा दे, और आज के गुरु गोविंद सिंह जी ने अपने जीवन की आख़री 14वीं जंग मुक्तसर साहिब जी में लड़ी और भाई महा सिंह जी के जत्थे को खीमा किया और मुक्त किया, तथा जंग में जीत प्राप्त की।।

भाई गुरदियाल सिंह जी हजूरी रागी ने शब्द ” देह सिवा बरु मोहे इहै सुभ करमन ते कबहू न टरो ” एवं ” माघि मजनु संग साधूआ धूडी करि इसनान” का गायन कर संगत को निहाल किया lभाई शमशेर सिंह जी ने सरबत के भले के लिए अरदास की ,कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर व प्रशाद ग्रहण किया l सरदार गुरबख्श सिंह राजन जी व सरदार गुलज़ार सिंह जी द्वारा संगतों को माघि महीने की बधाई दी, मंच का संचालन करते हुए सरदार दविंदर सिंह जी भसीन ने कहा कि हम सभी को ऐसे ही हर रोज गुरु साहिब जी के दर्शन करने आना चाहिए,आई संगत को प्रबंधक कमेटी की और से बधाई दी।।

इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह चन्नी , गुरप्रीत सिंह जी जौली, सतनाम सिंह, दविंदर सिंह भसीन राजिंदर सिंह राजा, दविंदर सिंह सहदेव, गुरदेव सिंह साहनी आदि उपस्थित थे l





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments