Homeउत्तराखंड*महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था ने 96 यूनिट रक्त किया एकत्रित*

*महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था ने 96 यूनिट रक्त किया एकत्रित*

महाकाल के भक्त सामाजिक संस्था द्वारा आज भारी वर्षा तूफान के चलते 13 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान 96 यूनिट एकत्रित हुई जो महंत इंद्रेश ब्लड बैंक को दी गयी सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया देहरादून ही नहीं बल्कि ऋषिकेश रायवाला और सेलाकुई से भी भारी संख्या में लोगों ने आकर रक्तदान किया संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन ने बताया कि हर 3 माह के भाती इस बार भी हमने 13 वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया है जिसे हमने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में भी बनाया है और इसी के चलते हर घर तिरंगा का अभियान हमने इस रक्तदान शिविर के माध्यम से किया जिसमें हर रक्त वीर को तिरंगा देकर 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर लगाने का आव्हान संस्था के कोषाध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह छाबड़ा ने भी अपने सगे संबंधियों को बुलाकर रक्तदान कराया इस अवसर पर शिर्डी साईं धाम के संस्थापक श्रीमती सुमन नागलिया अक्षत नागलिया पृथ्वीनाथ सेवा दल से संजय गर्ग विकी गोयल नवीन गुप्ता बालाजी सेवा समिति से अखिलेश अग्रवाल मनीष जेलवाल,अम्बेडकर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, वैभव अग्रवाल, महिला विंग गीता साहनी द्वारा 20 व्यक्तियों से रक्तदान कराया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अंकुर जैन कोषअध्यक्ष गुरप्रीत सिंह छाबड़ा संरक्षक के एम अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जेठी,कैमरामैन उमेश कौशिक, नवेंदु चौहान हर्ष सुरी गौरव तोमर,महिला मोर्चा अक्षिता शर्मा, ऋषिकेश ओबीसी मोर्चा लक्ष्मी गुरुंग, राकेश सेठी, प्रियांशु जेठी,सुशील कुमार, अनिल नागलिया ,आदि शामिल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments