Homeउत्तराखंडगुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष द्वारा रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण

गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष द्वारा रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण

विधानसभा भवन, देहरादून में आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दूरदर्शी मानवतावादी और समकालीन गुरुयोगी प्रियव्रत अनिमेष जी द्वारा रचित मानस मोती पुस्तक का लोकार्पण किया।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रियव्रत अनिमेष जी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया
अवगत करा दें कि प्रियव्रत अनिमेष जी उज्जैन के पूज्य गुरु ब्रह्मलीन देव नारायण पुरी जी द्वारा शैव धर्म में दीक्षित एक दूरदर्शी मानवतावादी और समकालीन गुरु योगी हैं। इस अवसर पर प्रियव्रत अनिमेष जी ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि मानस मोती पुस्तक रामचरित्र-मानस के सार का संकलन है, नैतिक कहानी के रूप में, 15 से 30 आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करती है। हालांकि सार सभी आयु समूहों द्वारा समान रूप से अवशोषित किया जा सकता है। योगी जी ने अपने कार्यों में विवेक का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित युवा आबादी की एक जागरूक पीढ़ी की प्रत्याशा में युवाओं को लक्षित किया है।
इस अवसर पर हांगकांग के जाने माने व्यवसायी श्री सुरेश खंडेलवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता केलाश पन्त ,सुभाष भट्ट, नई दिल्ली के अजय गुप्ता व्यवसायी और सोनीपत के चोकी ढाणी के मालिक श्री जयराम मान उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments