17.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024


Homeउत्तराखंडमनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज ने किया बीज बम कार्यक्रम का...

मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज ने किया बीज बम कार्यक्रम का आगाज





पूर्व में हमने मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट और आगाज संस्था द्वारा प्रस्तावित बीज बम कार्यक्रम के बारे में आपको सूचना दी थी ! अब हमारे पीपलकोटी – चमोली के आगाज के साथियों ने- मौलश्री, कचनार, जक्रेंडा , बांस आदि के 2000 बीज बम बनाकर हमको विगत दिनों देहरादून भेज दिए थे !
इस क्रम को आगे बढाते हुए आज – रायपुर से मालदेवता वाली रोड – केसरवाला – चमोली मोहल्ले के साथ साथ वन देवता मंदिर के प्रांगण , फायरिंग रेंज के बाहरी क्षेत्र में लगभग 1000 बीज बम फेंके गए या प्रत्यारोपित किये गए . इस बात का विशेष ध्यान रखा गया की ये बीज बम सरलता और सुरक्षा के साथ इस बरसात में उग पायें !
अब अगले तीन दिन फिर ये बीज बम कार्यक्रम और चलेगा. आज के इस कार्यक्रम में मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती रमनप्रीत कौर, ट्रस्ट के सदस्य श्रीमती सुषमा थापा ,श्रीमती सुमन सिंह , श्रीमती कृष्णा , शनिधाम के आचार्य श्री सुशांत राज , इन्द्रजीत सिंह , आगाज फैडरेशन के अध्यक्ष जे पी मैठाणी के अलावा आगाज के इन्टर्न्स टेरी विश्वविद्यालय नयी दिल्ली से मीनल सैनी , यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम देहरादून से केशव और गौरव सिंह रावत शामिल रहे. 2000 बम बनाने के लिए जीवन्ति वेलफेयर ट्रस्ट , नयी दिल्ली /डाबर ने सहयोग दिया !





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments