Homeउत्तराखंड6 मार्च ट्रेड यूनियनों फेडरेशनों का संयुक्त कन्वेंशन

6 मार्च ट्रेड यूनियनों फेडरेशनों का संयुक्त कन्वेंशन

उत्तराखंड सँयुक्त ट्रेड यूनियन संघर्ष समिति की बैठक इंटक अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान सेवक आश्रम रोड देहरादून पर सम्पन्न हुई । बैठक में 28,29 मार्च 022 को अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया तथा 6 मार्च 2022 को राज्य स्तरीय ट्रेड यूनियनों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन में प्रदेश भर से बडी संख्या में ट्रेड यूनियनों तथा विभिन्न फेडरेशनों के प्रतिनिधि हिस्सेदारी करेंगे ।

उक्त आशय की जानकारी सीटू के प्रांतीय सचिव लेखराज दे देते हुए कहा कि केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों जिनमे श्रम कानूनों को लगभग समाप्त करके चार श्रम संहिताएँ जोकि मालिकों के पक्ष में व मजदूरों के शोषण को बढ़ाने के लिए बनाने के खिलाफ है तथा बैंक बीमा , सहित अन्य सरकारी संस्थानों के निजीकरण के खिलाफ यह हड़ताल की जा रही है ।

इस अवसर पर इंटक के अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि मोदी सरकार मजदूरों के सुरक्षा कवच श्रम कानूनों को समाप्त कर उन्हें गुलामी की ओर धकेल रही है जिससे मजदूरों के सामने जिल्त की जिंदगी जीने के लिए मजबूर होना पड़ेगा ।

उन्होंने 28,29 मार्च 022 की हड़ताल को सफल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए ।

इस अवसर पर एटक के प्रांतीय महामंत्री अशोक शर्मा ने कहा कि मजदूर अपनी गुलामी कभी स्वीकार नही करेगा वह संघर्ष कर केंद्र सरकार को पीछे हटने के लिए मजबूर कर देगा ।

इस अवसर पर सीटू के के रविन्द्र नौडियाल एटक से ईश्वर पाल शर्मा , बैंक यूनियन से एस.एस. रजवार इंटक के ओ.पी.सूदी आदि ने विचार व्यक्त किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular

Recent Comments