22.2 C
Dehradun
Saturday, September 7, 2024
Homeउत्तराखंडभारत विकास परिषद द्वारा नए प्रांतीय दायित्वधारियों के चयन हेतु आयोजित बैठक

भारत विकास परिषद द्वारा नए प्रांतीय दायित्वधारियों के चयन हेतु आयोजित बैठक

सिडकुल स्थित होटल गाडेनिया में भारत विकास परिषद द्वारा नए प्रांतीय दायित्वधारियों के चयन हेतु आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि प्राचीन अवधूत मंडल के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में जीवन में स्ंसकारो को जीवित रखने की आवश्यकता है। आज अपनी संस्कृति और सेवा भाव के लिए सबल बनने की जरूरत है। अपने लिए नही देश और दुनिया के लिए जीये । भारत विकास परिषद इस कार्य को सुगमता से आगे बढ़ा रहा है। भारत को एक दिव्य सिद्ध पुरुष नरेंद्र मोदी रूप में मिला हुआ है। मोदी के नेतृत्व में भारत की आज एक अलग पहचान विश्व में बनी है। भारत अब कमजोर नहीं है, वह शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित हो रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र ने कहा कि परिषद हमें अपनी संस्कृति एवम् जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देती हैं। भारत विकास परिषद का जन्म ही पांच सूत्रीय संपर्क, सहयोग संस्कार, सेवा और समर्पण को लेकर हुआ है और यही जीवन का सार भी है। विशिष्ठ अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महासचिव एन सी आर – 1 अनुराग दुबलिश कहा कि परिषद ने जो वार्षिक कैलेंडर इस बार जारी किया है उस पर नई कार्यकारणी अभी से फोकस करें और प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इससे पूर्व प्रथम चरण में भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारियों का चुनाव पर्यवेक्षक व परिषद के क्षेत्रीय सचिव संस्कार विनीत संगल की देखरेख में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए परिषद का अध्यक्ष श्रीमती निशा अग्रवाल (देहरादून), प्रांतीय महासचिव रोहित कोचग्वे(देहरादून) एवं प्रांतीय वित्त सचिव ललित पांडेय (हरिद्वार)को चुना गया। कार्यक्रम में कैंसर के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मैक्स अस्पताल के डा हर्षित गर्ग को लक्ष्मी मित्तल कैंसर अवार्ड, और श्याम भारद्वाज कैंसर जागरूकता अवार्ड डॉ अजीत कुमार तिवारी को, मदन मोहन चौधरी श्रमजीवी अवॉर्ड राघव ठुकराल को, जबकि लीला चौधरी मानवता अवॉर्ड गंगा प्रेम हिस्पिस संस्था को दिया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष ब्रज प्रकाश गुप्ता ने अपने वार्षिक कार्यक्रमों को विस्तार से बताया और उपस्थित सभी शाखा के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महामंत्री श्रीमती मनीषा सिंहल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पदाधिकारी संगीता सिंह, रजत अग्रवाल, प्रांतीय संरक्षक अर्जुन दास भारद्वाज, डॉ रविंद्र कपूर, विकास रत्न वैध एम आर शर्मा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ,पंचपुरी शाखा अध्यक्ष एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान, श्रीमती अरुणा चावला, के के लाल, बीना मित्तल, योगेश कुमार सिंगल, मनीषा चौहान, रेनू गुप्ता, सोनेश्वर कुमार सोना, कल्पना सैनी, आरती नैयर, मीनाक्षी शर्मा,देवभूमि शाखा से, श्रीमती रत्नेश गौतम, श्रीमती सुधा तिवारी एवं श्रीमती शिवानी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments