कैंट विधायक एवम पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर ने कार्यालय पर वार्ड 32 बल्लूपुर के वन विहार, राम विहार एवम गांधी नगर में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान एवम पेयजल निगम अधिकारियों के साथ बैठक की ।
कपूर कहा कि पिछले 1 हफ्ते से क्षेत्र मे पेयजल समस्या सामने आ रही है मैने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द एक मिनी ट्यूबवेल स्थापित किया जाए जिसके लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये जल संस्थान को उपलब्ध करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है ।
कपूर ने दोनों विभागों के अधिकारियों को कहा है कि दोनों विभाग आपसी तालमेल से समस्या का समाधान करे और तत्काल वहाँ टैंकरों से राहत पहुचाई जाए और जो ट्यूबवेल समाप्ति की कगार पर पर हूं उन्हें दुबारा काम मे कैसे लाया जाए इसके लिए विभागों के उच्च अधिकारियों से वार्ता की है उनके लिए भी विभाग से सुझाव मांगे गए है।
इस अवसर पर महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती मंजीत गुजराल, पार्षद योगेंद्र नेगी, महामंत्री शेखर नौटियाल, अमित अरोड़ा, संदीप कश्यप( अधिशासी अभियंता), मोनिका वर्मा(अधिशासी अभियंता), मोनिका बिष्ट( कनिष्ठ अभियंता), वरुण कुमार(कनिष्ठ अभियंता) , कुलदीप कुमार( अपर सहायक अभियंता) आदि लोग मौजूद रहे ।