गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार के तत्ववावधान में एवं संगतो के सहयोग द्वारा श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का पावन प्रकाश पर्व 9 जनवरी 2022 रविवार को एवं नगर कीर्तन 7 जनवरी को गुरुद्वारा करनपुर से प्रात: 5.0 से निकलेगा l
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार की प्रबंधक कमेटी की हुई मीटिंग में सर्वसमम्ति से निर्णय लिया गया कि पूर्व की भांति सभी गुरुद्वारों की मीटिंग में लिए गये निर्णय के तहत श्री गुरु गोविन्द सिंह जी का प्रकाश पर्व 9 जनवरी दिन रविवार 2022 को गुरुद्वारा रेसकोर्स के खुले पंडाल में प्रात: 4.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कथा – कीर्तन के रूप में पूर्ण श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा l इसी उपलक्ष्य में महान नगर कीर्तन गुरुद्वारा करन पुर से प्रात: 5.0 बजे से आरम्भ होगा l
जनरल सेक्रेटरी स गुलज़ार सिंह ने कहा कि रात का दिवान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में रात्रि 6 0 बजे से 10.0 तक सजेगा l नगर कीर्तन गुरुद्वारा करनपुर से आरम्भ होकर सर्वे चौक, क्वालिटी चौक, घंटाघर, पल्टन बाजार, धमावाला बाजार, लखीबाग़ पुलिस चौकी से होता हुआ करीब 11.0 बजे तक गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचेगा l सँगत से अनुरोध है कि सभी कार्यक्रमों में पहुंच कर गुरु महाराज जी का आशिर्वाद प्राप्त करें
इस अवसर पर प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, जनरल सेक्रेटरी स. गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, सतनाम सिंह, सेवा सिंह मठारु एवं गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थिति थे l