महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज के तत्वधान में 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप के समापन दिवस पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप में कॉलेज की 50 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मजबूत राष्ट्र निर्माण हेतु एक प्रमुख स्तंभ है। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत छात्र-छात्राओं को सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न विषयों पर प्रैक्टिकल वर्क एक्स्पोज़र उन्हें भविष्य का एक आदर्श नागरिक बनने में भी सहायता प्रदान करता है, इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस दौरान मेयर सुनील उनियाल गामा ने कॉलेज की छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि पॉलिथीन के विरुद्ध नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान को गति देते हुए समस्त छात्राएं भी पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की शपथ लें, एवं औरों को भी पॉलिथीन के इस्तेमाल करने पर रोके। पॉलिथीन के विरुद्ध नगर निगम लगातार स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस के बीच पहुंचकर जन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान चला रहा है। उन्होंने कहा कि एक आदर्श समाज एवं जागरूक नागरिक के रूप में हमें सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा, इसके लिए हमें प्रतिज्ञा लेनी होगी कि पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करें एवं सार्वजनिक स्थानों पर ना गंदगी स्वयं करें एवं ना किसी और को करने दें। ऐसा करने से निश्चित रूप से देहरादून स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन तो करेगा ही साथ ही साथ स्वच्छता के प्रसार को सुनिश्चित करे एक आदर्श शहर भी बनेगा।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसके पश्चात शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को मेंयर सुनील उनियाल गामा ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंतिम भाग में मेयर सुनील उनियाल गामा जी ने उपस्थित अध्यापिकाओं उनको एवं छात्राओं को कपड़े के बैग भी वितरित किए
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती आशा गॉड, श्रीमती शैल बिष्ट, श्रीमती हड़ाला, क्षेत्रीय पार्षद रोहित चंदेल, संजय गर्ग एवं कॉलेज की छात्राएं उपस्थित रही