उत्तराखंड सेवादल की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने आज पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत कई नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। पद ग्रहण करने के पश्चात हेमा पुरोहित ने कहा कि प्रदेश में जितने भी ज्वलंत मसले हैं उनको लेकर सेवादल सड़कों पर उतर कर सरकार का विरोध करेगी साथ ही कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामला, विधानसभा बैक डोर भर्ती समेत तमाम मसलों को लेकर सेवादल मुखर रहेगा। उन्होंने कहा है संगठन के लोगों को एकजुट रखना उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होगी।इस अवसर पर प्रदेश सचिव प्रवीण पुरोहित प्रदेश महामंत्री सारस्वत राष्ट्रीय सचिव राजवीर रोड पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी नीरज त्यागी पूर्व विधायक शैलेन्द्र रावत प्रदेश सचिव रेनू रुहेला बबिता बिड़ला योगिता बिस्ट पियूष गोड महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा महा नगर अध्यक्ष राजकुमार मनमोहन शर्मा आदित्य गर्ग अशोक मल्होत्रा संदीप धुलिया महानगर अध्यक्ष जसबीन्दर गोगी भगवती बिस्ट व सभी सेवादल के सम्मानित साथी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन ध्वज प्रभारी संजय दुर्गापाल ने किया