उत्तरांचल पंजाबी महासभा मानव की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रही है.. कोरोना महामारी को देखते हुए 12 मई 2021 से श्री गुरु अंगद देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर उस वाहेगुरू जी के चरणों में अरदास करके सूखे राशन की किट जरूरतमंदों को बांटने का जो कार्य शुरू किया था जिसमें सभी के सहयोग से सेवा हो रही है
हम तहे दिल से धन्यावाद करते हैं बहन सुरेंद्र कौर (ज्ञानी इंस्टिट्यूट), चंडोक वीर जी , बहन बलवीर कौर, आनंद पूरी, बहन मधु अरोड़ा, संजय वासुदेव, कुमार स्वीट जाखन व अन्य लोगों के सहयोग से कोई भी भूखा न सोये… इस उपदेश को लेकर हम सब सेवा मे लगे हुए हैं |
🙏 ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि सभी स्वस्थ्य रहे |
नोट – जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन कीट के लिए मोबाइल नंबर और एड्रेस दिए गए हैं |
विनती कर्ता
उत्तरांचल पंजाबी महासभा,
देहरादून। 🙏समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक।
9897009013
9897194521
9897838547
9897344730
9897053816