गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बज़ार के प्रतिनिधि मण्डल ने देवेंदर भसीन, बी जे पी नेता के हायर ऐजुकेशन राज्य मन्त्री बनने पर उनके निवास पर जाकर उन्हें शाल ओड़ा कर, पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर वधाई एवं शुभकामनायें दी l
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के महासचिव स. गुलज़ार सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा संगठन का का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाबी समाज से श्री देवेंदर भसीन जी को राज्यमंत्री का दर्जा देकर सभी वगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैँ l
पूर्व पार्षद स. देवेंदर पाल सिंह मोंटी ने सरकार का आभार जताते हुए कहा कि पंजाबी समाज हमेशा देश हित के लिए हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहता है l सिख एवं पंजाबी समाज हमेशा आपको सहयोग करता रहेगा l देविंदर सिंह भसीन ने कहा कि भसीन जी द्वारा किये ज रहे समाजिक एवं ऐजुकेशन पर सराहनीय कार्य कर रहें हैँ l महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए सरकार का धन्यवाद किया l
प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन ने 17 जनवरी को श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व पर आने के लिए आमंत्रित किया एवं पर्ण सहयोग के लिए विश्वास दिलाया l
राज्यमंत्री श्री देवेंदर भसीन जी ने निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं गुरु महाराज का आशीर्वाद लेने अवश्य आऊंगा, सिख कौम की अलग पहचान है आपकी आकांशाओ पर पूरा उतरने की कोशिश करूँगा, आप सब शुभकामनायें देने आये आप सभी का दिल की गहराइयों से धन्यवाद है l
सेवा सिंह मठारु ने डॉ. देवेंदर भसीन जी के राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति के उपाध्यक्ष बनने पर शुभकामनायें देते हुए दीर्घायु की कामना की l इस अवसर पर गु. प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव स. गुलज़ार सिंह, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, स. देवेंदर सिंह भसीन, देविंदर पाल सिंह मोंटी, स. गुरप्रीत सिंह जोली एवं स. सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे l