05 दिसंवर 2022। आज गाँधी पार्क मे विभिन्न आंदोलनकारी संगठनों की एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अत्यावश्यक विषयों पर जिम्मेदारी दी गई। बैठक मे तय किया गया कि 08 दिसंम्बर को मसूरी शहीद स्थल से छेड़ छाड़ किए जाने के विरुद्ध में बैठक की जाएगी, जिसमें अंकिता भंडारी प्रकरण का विषय मुख्य रूप से रखा जायेगा। बैठक मे तय किया गया कि 12 दिसम्बर को श्रीनगर मे महिलाओँ की एक वृहद बैठक अंकिता भंडारी को न्याय दिलवाने हेतु आयोजित की जाएगी। एवं 15 दिसम्बर को देहरादून मे ही अंकिता भंडारी को न्याय के विषयगत विशाल मशाल जुलुस निकाला जायेगा। बैठक मे मसूरी (08 दिसंवर ), श्रीनगर (12 दिसम्बर) एवं देहरादून (15 दिसम्बर ) को होने वाले कार्यक्रमों के लिए जिम्मेदारियां तय की गई। मसूरी मे बैठक हेतु उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी श्री प्रदीप भंडारी को, श्रीनगर हेतु पूर्व बार एसोसिएशन सदस्य एडवोकेट श्रीमती प्रमिला रावत को एवं देहरादून कार्यक्रम हेतु “भैरव सेना” (देवभूमि भैरव वाहिनी) के अध्यक्ष संदीप खत्री को संयोजन हेतु जिम्मेदारियां प्रदान की गई। बैठक मे वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी “सैनिक शिरोमणि” मनोज ध्यानी, एडवोकेट प्रमिला रावत, भैरव सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं पत्रकार प्रदीप भंडारी, तारा देवी, भैरव सेना कोषाध्यक्ष संजय पंवार, दिनेश भंडारी समेत अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।