Homeउत्तराखंडएसएसपी देहरादून के निर्देशो पर चाईनीज मांजा बेचने वालो की धरपकड़ हेतु...

एसएसपी देहरादून के निर्देशो पर चाईनीज मांजा बेचने वालो की धरपकड़ हेतु लगातार चल रहा दून पुलिस का चैकिंग अभियान

अलग-अलग थाना क्षेत्रो में चाईनीज मांजा बेचने वाले 03 दुकानदारो के विरूद्व पुलिस ने दर्ज किये अभियोग

सभी अभियुक्तों के विरूद्व की जा रही वैधानिक कार्यवाही

विभिन्न स्थानो पर चाईनीज मांजे के कारण हुई दुर्घटनाओ के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाईनिज मांजा बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

जिसके तहत जनपद के नगर/देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए चाईनीज मांजा बेचने वालो के विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। चैकिंग के दौरान आज दिनांक 13-01-2025 को पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाईनीज मांजा बेचने वाले दुकानदारो के विरूद्व अभियोग दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई। दून पूलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत हैः-

1- थाना नेहरूकालोनी

आज दिनाँक 13/01/2025 को थाना नेहरूकालोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नवादा चौक के पास एक दुकान के अन्दर से 12 चकरी व 29 रील चाईनीज मांझे तथा नौका चौक दुधली रोड पर चौहान स्टेशनरी से 14 रील व 18 लच्छी चाईनीज मांजा बरामद किया गया। दोनो दुकानदारों द्वारा चाईनीज मांजा बिक्री किये जाने पर उनके विरुद्ध थाना नेहरूकालोनी पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 125/223(ख) बीएनएस तथा मु0अ0स0 22/2025 धारा 125/223(ख) बीएनएस पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का विवरण :-

(1) भगवान सिंह थापा पुत्र चमन सिंह थापा निवासी नवादा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 70 वर्ष।
(2) हिमत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी दौड़वाला थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 38 वर्ष

2- कोतवाली डोईवाला

कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा चाईनीज मांजा बेचने वालो के विरूद्व चैकिंग अभियान के तहत आज दिनांक 13 जनवरी 2025 को माजरी चौक पर चैकिंग के दौरान योगेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून , को सड़क किनारे फड़ लगाकर चाइनीज मांझा बेचते हुए पाये जाने पर मौके से अभियुक्त के पास से 07 रील चाइनीज मांझे को बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली में धारा 223 (ख) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त का नाम पता :-

योगेश पुत्र सुरेश सिंह निवासी रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून उम्र 43 वर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img

Most Popular

Recent Comments