विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में सब्जिमण्डी श्रीराम मंदिर पर राजीव पुंज के नेतृत्व में 5 रूद्राक्ष के पेडों सहित अनेकों पर्यावरण संरक्षक पेडों को रोपित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लालचन्द शर्मा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, जो व्यक्तिगत, समुदाय और वैश्विक स्तर पर कार्रवाई को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। यह इस बात की भी याद दिलाता है कि आज की पीढ़ी को आने वाली जनरेशन के लिए पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित करना कितना महत्वपूर्ण है। आज विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन, जंगलों की कटाई, प्रदूषण, बायोडाइवर्सिटी लॉस उन मुद्दों में से हैं, जो इस दिन सरकारों, संगठनों और व्यक्तियों को संबोधित करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।
राजीव पुंज ने कहा कि अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाकर रखना हम सभी की जिम्मेदारी है, लेकिन इसमें बच्चों का योगदान भी महत्वपूर्ण है ताकि वो अभी से ही इसकी अहमियत को समझ सकें। आज विश्व पर्यावरण दिवस के खास मौके पर परिवारों को एक साथ मिलकर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर राजीव पूंज मोहित ग्रोवर राजेश बाली राजेश शर्मा हरपाल सिंह पाली कुलदीप नरूला अनु शर्मा कैलाश वाल्मीकि आशीष देसाई सुखपाल गांधी तरुण चक्रवर्ती गोविंद सिंह बिष्ट गुप्ता आदि उपस्थित रहे।